राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश
हादसे में पायलट और को-पायलट शहीद, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश
चूरू (राजस्थान) | 9 जुलाई 2025
राजस्थान के चूरू जिले के भाणूदा गांव में बुधवार दोपहर एक भीषण सैन्य हादसा हुआ, जहां भारतीय वायु सेना का एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसे में पायलट और को-पायलट दोनों शहीद हो गए हैं। घटनास्थल पर चारों ओर मलबा बिखरा पड़ा है और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया है।
दोपहर 12:40 बजे हुआ हादसा
भारतीय वायु सेना ने पुष्टि की है कि यह हादसा 9 जुलाई को दोपहर 12:40 बजे हुआ। यह टू-सीटर ट्रेनी जगुआर जेट श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था और इसका उपयोग प्रशिक्षण उड़ानों के लिए किया जाता था।
तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह?
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि क्रैश राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में हुआ है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि तकनीकी खराबी के चलते पायलट समय रहते इजेक्ट नहीं कर पाए, जिससे उनकी जान नहीं बच सकी। घटनास्थल से शवों के क्षत-विक्षत टुकड़े बरामद किए गए हैं।
इलाके में फैला मलबा, लोगों में दहशत
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, पहले उन्होंने विमान में कुछ गड़बड़ की आवाजें सुनीं, उसके बाद जोरदार धमाका हुआ। प्लेन के मलबे के टुकड़े कई सौ मीटर तक बिखरे हुए पाए गए हैं। मौके पर सेना का हेलिकॉप्टर भी पहुंचा, जिसे सड़क पर लैंड कराया गया।
कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित
भारतीय वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के गठन की घोषणा की है। पिछले 5 महीनों में यह तीसरी बार है जब देश में जगुआर विमान क्रैश हुआ है, जिससे विमान की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
