उज्जैन। महाकाल मंदिर में सोमवार को भक्तों ने चांदी के दो छत्र दान किए है। जानकारी के अनुसार पुजारी अर्पित शर्मा की प्रेरणा से मध्यप्रदेश के कटनी से आए शशिभूषण शर्मा ने भगवान के दरबार में 1 नग चांदी का छत्र भेंट किया। इसी प्रकार भक्त राजकुमार सिंह ने पुरोहित प्रतिनिधि श्रेयस चतुर्वेदी की प्रेरणा से 1 नग चांदी का छत्र दान दिया।
000
