मध्यप्रदेश में मानसून का कहर जारी
ग्वालियर और रीवा में 9 घंटे में ढाई इंच बारिश, सागर-सीहोर में कारें बहीं, दतिया में ऑटो बहा
भोपाल | 11 जुलाई 2025
मध्यप्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को राज्य के 15 जिलों में झमाझम बारिश हुई। ग्वालियर और रीवा में 9 घंटे के भीतर करीब 2.5 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं दतिया, टीकमगढ़, सतना और खजुराहो (छतरपुर) में भी आधा से पौन इंच तक पानी गिरा।
🌊 नदी-नाले उफान पर, कई हादसे
लगातार बारिश से कई जिलों में नदी-नालों में उफान आ गया, जिससे जलभराव और दुर्घटनाओं की घटनाएं भी सामने आईं।
🚗 सागर और सीहोर में कारें बहीं
-
सीहोर के रेहटी क्षेत्र में एक कार धामंडा नाले में बह गई, कार सवार दो लोगों ने किसी तरह जान बचाई।
-
सागर में तेज बहाव में कार बह गई, गनीमत रही कि लोग समय रहते निकल गए।
🚌 दमोह में पुलिया से लटकी बस
-
दमोह में एक ड्राइवर ने उफनते नाले से बस पार कराने की कोशिश की, लेकिन बस पुलिया से फिसलकर नीचे लटक गई।
-
6 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
🛺 दतिया में ऑटो बहा, लोगों ने बचाया
-
रिछरा फाटक, दतिया में नाले के तेज बहाव में एक ऑटो फंस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद कर ड्राइवर को बाहर निकाला।
🏙️ शहरी इलाकों में जलभराव
-
ग्वालियर में आधे घंटे की बारिश ने पॉश कॉलोनियों को भी पानी में डुबो दिया।
-
निचली बस्तियों में कमर तक पानी भर गया।
-
मैहर में दोपहर बाद तेज बारिश से रेलवे स्टेशन रोड पर पानी भर गया।
☀️ कहां खुला रहा मौसम?
-
राजधानी भोपाल सहित कुछ जिलों में आज मौसम खुला रहा, लेकिन अगले 48 घंटों में मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में अधिक बारिश की संभावना जताई गई है।
📍 बारिश वाले जिलों की सूची:
ग्वालियर, रीवा, दतिया, टीकमगढ़, सतना, छतरपुर (खजुराहो), सीधी, गुना, सागर, उमरिया, मऊगंज, दमोह, सिवनी, सीहोर।
🔊 प्रशासन की अपील:
“तेज बहाव वाले नालों और पुलों से दूर रहें। अनावश्यक यात्रा से बचें और बच्चों को जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाने दें।”
