प्रधानमंत्री 31 मई को देंगे इंदौर को मेट्रो की सौगात, शुरू होगी सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर सेवा

प्रधानमंत्री 31 मई को देंगे इंदौर को मेट्रो की सौगात, शुरू होगी सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर सेवा

इंदौर। 31 मई 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली इंदौर मेट्रो की यात्रा सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस शुभारंभ के साथ ही येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर की शुरुआत होगी, जो इंदौरवासियों के लिए तेज़, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा का नया विकल्प बनेगा।

🚇 शुरुआत 6 किमी कॉरिडोर से

मेट्रो का यह प्रारंभिक चरण 6 किलोमीटर का होगा, जिसमें शामिल हैं:

  • गांधीनगर स्टेशन

  • सुपर कॉरिडोर 6

  • सुपर कॉरिडोर 5

  • सुपर कॉरिडोर 4

  • सुपर कॉरिडोर 3

यह कॉरिडोर शहर की ट्रैफिक समस्या और प्रदूषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

📍 तैयारियां जोरों पर

जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने गांधी नगर मेट्रो स्टेशन का दौरा कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा और मेट्रो परियोजना से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित रहे।

🛤️ इंदौर मेट्रो परियोजना: एक नज़र में

  • कुल लंबाई: 31.32 किलोमीटर (22.62 किमी एलेवेटेड, 8.7 किमी भूमिगत)

  • कुल स्टेशन: 28 स्टेशन

  • कुल लागत: लगभग ₹7500 करोड़

  • उद्घाटन चरण की लागत: ₹1520 करोड़

🌟 इंदौर मेट्रो की विशेषताएं

  • वातानुकूलित, प्रदूषण रहित कोच

  • एक ट्रेन में यात्री क्षमता: 980 यात्री

  • सभी स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, ब्रेल संकेत

  • दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ऑडियो अनाउंसमेंट

  • सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र, इमरजेंसी इंटरकॉम

  • व्हीलचेयर, बैठने की सुविधा, शौचालय, पीने का पानी

  • QR आधारित टिकटिंग, AI ट्रैकिंग और कंट्रोल सेंटर

नया युग, नई शुरुआत

यह मेट्रो सेवा इंदौर के स्मार्ट सिटी विज़न को आगे बढ़ाने वाला कदम है। यह शहर को न केवल आधुनिक, बल्कि पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदार और सुविधा संपन्न बनाएगा।


📌 31 मई को जुड़िए इस ऐतिहासिक क्षण से जब इंदौर को मिलेगी भविष्य की रफ्तार।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment