तेज रफ्तार बस ने बोहरा समाज की दो महिलाओं को मारी टक्कर: एक की मौत, दूसरी गंभीर घायल; इंदौर रोड पर फिर दौड़ा ‘यमदूत’
📍 उज्जैन | 2 अगस्त 2025
शनिवार सुबह इंदौर रोड पर त्रिवेणी के आगे एक दर्दनाक हादसे में बोहरा समाज की दो सहेलियों को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। तेज रफ्तार से आ रही बस ने स्कूटी सवार दोनों को सीधे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
🛵 स्कूटी सवार थीं बोहरा समाज की दो महिलाएं
मृतक महिला की पहचान नफीसा पति मुर्तजा सोगियावाला (29 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला मुनीरा पति होजेफा जालनवाला (28 वर्ष) हैं। दोनों महिलाएं मुफद्दल पार्क की निवासी थीं और उज्जैन की ओर जा रही थीं। घटना के वक्त वे सड़क पार कर रही थीं, तभी उज्जैन से इंदौर की ओर जा रही ‘बाबा बाल हनुमान’ नामक बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
👥 समाज में आक्रोश, सड़क पर हुआ विरोध
हादसे की जानकारी मिलते ही बोहरा समाज के लोग मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाह बस संचालन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मौके पर नानाखेड़ा पुलिस पहुंची और हालात को संभाला।
पुलिस ने बताया कि मृतका के पति मुर्तजा एक ठेकेदार हैं, जबकि घायल महिला मुनीरा के पति होजेफा बुरहानपुर में एक प्रोजेक्ट पर इंजीनियर हैं। उन्हें हादसे की सूचना दे दी गई है और शाम तक उनके उज्जैन पहुंचने की संभावना है।
⚠️ एक्सप्रेस रूट या एक्सीडेंट जोन?
स्थानीय लोगों का कहना है कि नानाखेड़ा से इंदौर जाने वाली बसें साक्षात यमदूत की तरह दौड़ती हैं। हर 10 मिनट में एक बस रवाना होती है, जिससे अकसर ड्राइवर समय बचाने की होड़ में रेस लगाते हैं और ओवरटेक करते हैं। इस दौरान रफ ड्राइविंग, छोटे वाहनों को साइड न देना, और पैदल यात्रियों की अनदेखी आम बात बन चुकी है।
यह मार्ग पिछले कई वर्षों से दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बना हुआ है। लेकिन अब तक कोई स्थायी और प्रभावी समाधान प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है।
📌 मुख्य बिंदु:
-
उज्जैन-इंदौर रोड पर तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को मारी टक्कर
-
29 वर्षीय नफीसा की मौत, सहेली मुनीरा गंभीर रूप से घायल
-
बस चालक मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश
-
बोहरा समाज का विरोध प्रदर्शन, सड़क सुरक्षा की मांग
-
इंदौर रोड पर लगातार हो रही दुर्घटनाएं, ट्रैफिक सिस्टम सवालों के घेरे में
#UjjainNews #Accident #IndoreRoadCrash
