ताजपुर में युवक से मारपीट का मामला: गाड़ी तेज चलाने का आरोप, चार पर मामला दर्ज

ताजपुर में युवक से मारपीट का मामला: गाड़ी तेज चलाने का आरोप, चार पर मामला दर्ज

उज्जैन, मध्य प्रदेश – उज्जैन के पास ताजपुर गांव में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जो कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। आरोप है कि पाटीदार समाज के चार लोगों ने युवक को इस आधार पर बुरी तरह पीटा कि वह गाड़ी तेज चलाकर मोहल्ले से गुजरता था। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट की तस्वीरें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं।

घटना पावसा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, युवक उज्जैन की ओर आ रहा था, तभी रास्ते में चार लोगों ने उसे रोका और लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक के सिर, पीठ और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं, और उसे उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

युवक के परिजनों का कहना है कि उसे सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि वह मोहल्ले से गाड़ी चलाकर निकलता था, जबकि हमलावरों का कहना है कि वह तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता था, जिससे मोहल्ले में डर और खतरा बना रहता था। इस पर सवाल उठता है कि क्या किसी को सबक सिखाने का अधिकार आम जनता को है, जब देश में कानून और पुलिस व्यवस्था मौजूद है?

क्या हमलावरों को पहले पुलिस में शिकायत नहीं करनी चाहिए थी? किसी व्यक्ति को पीटना या उसकी जान जोखिम में डालना कानून का उल्लंघन है और इससे सामाजिक तानाबाना भी प्रभावित होता है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment