उज्जैन। कुशलपुरा में रहने वाला जयदीप पिता दिलीप पंवार शुक्रवार तड़के 4 बजे घर से पैदल आगर नाका जाने के लिये निकला था। चिमनगंज मंडी गेट के सामने एक्टिवा पर सवार युवक-युवती ने उसे टक्कर मार दी। जयदीप ने दोनों को रोका और देखकर चलाने की बात कहीं। जिसके चलते विवाद की स्थिति बन गई। युवती ने कॉल कर अपने साथियों को बुला लिया। कार से आये 4 युवको ने आते ही जयदीप के साथ मारपीट शुरू कर दी और शराब की खाली बोतल से सिर पर वार कर भाग निकले। घायल जयदीप को उपचार के लिये चरक अस्पाल में भर्ती किया गया है।
निजातपुरा इमली गली में रहने वाले योगेश उर्फ बंटी अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था। दोनों को झगड़ा करता देख भूपेन्द्र पिता शंकरसिंह निवासी हीरामिल की चाल उन्हे समझाने पहुंचा, लेकिन योगेश उर्फ बंटी ने पत्नी से विवाद छोड़कर भूपेन्द्र के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। कोतवाली पुलिस ने भूपेन्द्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
