मंगलधाम में दिनदहाड़े बाइक चोरी का प्रयास,हिरासत में चाकू लेकर घूम रहे 2 बदमाश

उज्जैन। चाकू लेकर घूम रहे 2 बदमाशों की सूचना मिलने पर पुलिस ने उनकी धरपकड़ के लिये घेराबंदी की। दोनों को हिरासत में लिया गया, चाकू मिलने पर आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। नीलगंगा थाना प्रभारी ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि हाटकेश्वर डिजायर कालोनी के पास एक युवक चाकू लेकर घूम रहा है। जिससे लोगों में दहशत फैल रही है। सूचना पर टीम को रवाना किया गया और हुलिये के आधार पर श्रेय पिता दिलीप झा 19 साल निवासी एकता नगर को पकड़ा। उसके पास से चाकू बरामद हुआ है। ऐसी ही सूचना महाकाल थाना पुलिस को मिली थी थाना प्रभारी गगन बादल ने प्रधान आरक्षक मनीष यादव को टीम के साथ कर्कराज पार्किंग आश्रम के पास भेजा। जहां से समीर पिता रहमत 25 साल निवासी बेगमबाग कब्रस्तान की गली को हिरासत में लिया और चाकू बरामद किया। चाकू के साथ हिरासत में आये दोनों युवक अपराधिक प्रवृति के होना सामने आये है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्र्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया
पंवासा क्षेत्र की मंगलधाम कालोनी में दिनदहाड़े 2 बदमाशों ने बाइक चोरी का प्रयास किया, लेकिन बाइक मालिक के आ जाने पर दोनों भाग निकले। मामले में पंवासा थाना पुलिस ने अज्ञात 2 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर बताया कि मंगलधाम कालोनी में रहने वाले मोहित पिता दिलीप पाटीदार ने अपनी बाइक क्रमांक एमपी 42 एमटी 1325 घर के बाहर खड़ी थी। दोपहर ढाई बजे के लगभग कालोनी में सन्नाटा होने पर 2 बदमाश पहुंचे और बाइक का लॉक तोड़ने का प्रयास करने लगे। उसी दौरान मोहित घर से आया तो बदमाश दिखाई दिये, उसने शोर मचाया और पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दोनों भाग निकले। बदमाशों की पहचान के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment