गिरफ्त में मासूम बेटियों की हत्या करने वाली मां

उज्जैन। 15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था, उसी बीच निर्दयी मां ने अपनी ही 2 मासूम बेटियों का गला दबाकर उन्हे मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने शनिवार सुबह मासूमों का पोस्टमार्टम कराने के बाद हत्यारन मां को गिरफ्तार कर लिया।
महिदपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि ग्राम तुलसापुर के चौकीदार ने सूचना देकर बताया कि अशोक बंजारा की चार वर्षीय पुत्री उमा और 8 माह की अनुष्का को उसकी मां पूजा ने गला दबाकर मार दिया है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची लेकिन दोनों मासूम बच्चों को अस्पताल ले जाया जा चुका था। घटनास्थल पर पूछताछ करने के बाद सामने आया कि पूजा ने अपनी बेटियों की हत्या के बाद उन्हें चटाई में लपेट दिया था और अपनी जेठानी से कहा था कि मार दिया है। घटनाक्रम सुबह 11.30 बजे का पता चला। घटनास्थल के बाद पुलिस महिदपुर शासकीय अस्पताल पहुंची। जहां दोनों मासूम बालिकाओं का परीक्षण करने वाली डॉ. मैत्री मिश्रा ने बताया कि दोनों बालिकाओं को मृत अवस्था में लाया गया। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया और दोनों बालिकाओं का पोस्टमार्टम कराने के बाद शार्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत होना सामने आया। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद हत्या करने वाली मां पूजा गौंड जाति बंजारा को शनिवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी यह भी सामने आई कि मासूम बेटियों की हत्या करने वाली मां का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। जिस पर थाना प्रभारी का कहना था कि आरोपिया महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जायेगा। घटनाक्रम सामने आने के बाद मामले पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग की और आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की पारिवारिक, सामाजिक या व्यक्ति समस्या होने पर उसे छिपाने, दबाने के बजाय तत्काल पुलिस हेल्पलाइन या नजदीकी थाना पुलिस को सूचना दी जाये, आपकी दी हुई छोटी सी सूचना किसी बड़ी अनहोनी को टालने में सहायक हो सकती है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment