“खुदाई में मिला गोल्ड” बेचने का झांसा: इंडियन कॉफी हाउस मैनेजर से ₹5 लाख की ठगी, असली दिखाकर नकली सोना थमाया

“खुदाई में मिला गोल्ड” बेचने का झांसा: इंडियन कॉफी हाउस मैनेजर से ₹5 लाख की ठगी, असली दिखाकर नकली सोना थमाया

उज्जैन | 
उज्जैन शहर में ठगों ने एक बार फिर नाटकीय अंदाज में सोने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इस बार शिकार बने इंडियन कॉफी हाउस (ICH) के मैनेजर बाल मुरली कृष्णा पीवी, जिन्हें दो युवकों ने खुद को खजाना पाने वाला बता कर असली सोना दिखाया और बाद में नकली चेन थमा कर ₹5 लाख की ठगी कर ली।

📹 CCTV में कैद हुई चालाकी

पूरा घटनाक्रम CCTV फुटेज में कैद हो गया है, जिसमें दोनों युवक मुरली से बातचीत करते और उन्हें विश्वास में लेते नजर आ रहे हैं। फुटेज को पुलिस ने सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

🧾 कैसे रची गई ठगी की कहानी

5 मई को दो युवक रेस्टोरेंट में पहुंचे। उन्होंने अपने नाम मनीष और वेणु (निवासी झांसी, उप्र) बताए और कहा कि कोटा में एक पुराने मकान की खुदाई के दौरान उन्हें सोने की चेन मिली है, जिसे वे पैसों की जरूरत के चलते बेचना चाहते हैं।

विश्वास दिलाने के लिए उन्होंने एक छोटा सोने का टुकड़ा मुरली को दिया। जांच कराने पर वह टुकड़ा असली सोना निकला। इसके बाद मुरली ने दोनों से ₹5 लाख में चेन खरीदने की बात तय की।

🔁 सोने की जगह मिला धोखा

16 मई को मुरली ने तय स्थान चामुंडा माता चौराहा पर दोनों युवकों को पैसे दिए और बदले में चेन ले ली। अगले दिन यानी 17 मई को जब मुरली ने चेन की जांच कराई, तो वह नकली निकली।

उन्होंने तुरंत युवकों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन दोनों के मोबाइल नंबर बंद मिले। तब जाकर उन्हें समझ आया कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है।

🚓 पुलिस में केस दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

पीड़ित ने शुक्रवार रात माधवनगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ठग बाहरी राज्य के हो सकते हैं और इससे पहले भी इस तरह की वारदातों में लिप्त रहे हों।

“जांच में तेजी लाई गई है। फुटेज में संदिग्धों की पहचान के प्रयास जारी हैं।”
— माधवनगर थाना प्रभारी


सावधानी जरूरी

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि “जल्द पैसा कमाने” या “सस्ता सोना खरीदने” जैसी बातों में फंसना भारी पड़ सकता है। आमजन को ऐसे झांसेबाजों से सतर्क रहने की जरूरत है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment