खाटू श्यामजी दर्शन से लौट रहीं महिला श्रद्धालु पर हमला: रींगस में ऑटो चालक ने मारे थप्पड़, महिला घायल
📍 सीकर | 16 जुलाई 2025
राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्यामजी धाम में श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रींगस रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जहां दर्शन कर लौट रहीं महिला श्रद्धालुओं के साथ वाहन चालक ने विवाद कर मारपीट की। घटना में एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उसका गाल सूज गया।
🙏 दर्शन के बाद हुआ विवाद, छोटे बच्चे के किराए को लेकर बवाल
चित्तौड़गढ़ से दर्शन के लिए आई सीमा और शबनम अपनी सहेलियों और बच्चों के साथ सोमवार रात खाटू श्यामजी पहुंची थीं। मंगलवार सुबह जब वे निजी वाहन से रींगस रेलवे स्टेशन लौट रही थीं, उसी दौरान चालक ने तीन साल के बच्चे के किराए को लेकर विवाद शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि वाहन चालक ने महिला को 5 से 7 थप्पड़ जड़ दिए, जिससे महिला का चेहरा लाल और सूज गया। इसके बाद महिलाओं ने आत्मरक्षा में चालक की पिटाई की और तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी।
👮♂️ पुलिस पहुंची, आरोपी फरार
सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन तब तक वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था।
घायल महिला ने कहा,
“आज हमारे साथ हुआ है, कल किसी और बहन के साथ हो सकता है। हमें सुरक्षा चाहिए, न्याय चाहिए।“
स्थानीय लोगों और अन्य श्रद्धालुओं ने भी इस मामले में नाराजगी जताई और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की।
⚠️ बार-बार दोहराई जा रही ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि खाटू श्यामजी दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को रींगस रेलवे स्टेशन से निजी वाहनों द्वारा खाटूधाम पहुंचना होता है। यह क्षेत्र एक प्रमुख पड़ाव है, लेकिन आए दिन वाहन चालकों और दुकानदारों द्वारा श्रद्धालुओं से अभद्रता, ओवर चार्जिंग और मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं। यह स्थिति न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि धार्मिक पर्यटन की छवि पर भी असर डालती है।
✍🏻 निष्कर्ष
सरकार और स्थानीय प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से सख्त नियमों और निगरानी तंत्र को लागू करना चाहिए। ऐसे पवित्र स्थलों पर घटने वाली घटनाएं समाज की संवेदनाओं को आहत करती हैं।
