खाचरोद में लव जिहाद को लेकर हिंदू पंचायत का आयोजन
हजारों लोग जुटे, जिहादी समर्थक समाज का आर्थिक बहिष्कार का निर्णय
उज्जैन |
उज्जैन जिले के खाचरोद में लव जिहाद के मामलों के विरोध में गुरुवार को विशाल हिंदू पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें 5 हजार से अधिक लोग शामिल हुए और रैली निकाली गई। रैली उज्जैन गेट से शुक्रवारिया बाजार तक पहुंची, इस दौरान पूरे शहर का बाजार बंद रहा।
पंचायत का निर्णय
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिहादी समर्थक समाज का आर्थिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। आयोजकों ने बताया कि यह कदम लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं के विरोध और समाज में जागरूकता लाने के लिए उठाया गया है।
आयोजन का उद्देश्य
हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत के संगठन मंत्री मोहित सेंगर ने कहा कि देशभर में हिंदू लड़कियों को धोखे से फंसाकर जनसंख्या असंतुलन बढ़ाने की साजिश हो रही है। खाचरोद में भी हाल में कई घटनाएं सामने आईं, जिनमें शादीशुदा महिलाएं भी प्रभावित हुईं। इसी के विरोध में रैली और पंचायत का आयोजन किया गया, ताकि घर-घर संदेश पहुंचाया जा सके और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
महिलाओं की बड़ी भागीदारी
पंचायत में साधु-संत, सामाजिक और धार्मिक संगठन, युवा पुरुषों के साथ महिलाओं की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
मुख्य वक्ता—
-
आनंद गिरि महाराज
-
नरेंद्र गिरी महाराज
-
मोहित सेंगर (हिंदू जागरण मंच)
-
नेपाल सिंह डोडिया (प्रांत संयोजक)
मुख्य अतिथि—
-
भेरूलाल टाक (हिंदू जागरण वंश)
-
मोहन सिंह राठौड़ (विश्व हिंदू परिषद)
शहर में माहौल
रैली के दौरान शहर का माहौल पूरी तरह धार्मिक और सामूहिक एकजुटता के संदेश से भर गया। सभी प्रतिभागियों ने हिंदू समाज को जागरूक और संगठित रहने का आह्वान किया।
