खरगोन में 10 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, राहगीरों ने बचाई जान

खरगोन में 10 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, राहगीरों ने बचाई जान

खरगोन। जिले के करही क्षेत्र में शुक्रवार शाम 4:30 बजे एक दर्दनाक घटना हुई, जब 10 वर्षीय बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बच्ची पास की किराना दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। अचानक घेराबंदी कर कुत्तों ने हमला शुरू कर दिया। डरकर भागी बच्ची सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद दुकानदारों और राहगीरों ने दौड़कर कुत्तों को खदेड़ा और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया। पूरा घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि पहले एक कुत्ता बच्ची की ओर आता है, जिससे घबराकर वह भागने लगती है। इसी दौरान और कुत्ते भी उसकी तरफ दौड़ते हैं और बच्ची को खदेड़ने लगते हैं। जैसे ही बच्ची गिरती है, आसपास मौजूद लोग तुरंत दौड़कर पहुंचते हैं और उसकी जान बचाते हैं।

स्थानीय लोगों में नाराजगी

वीडियो सामने आने के बाद इलाके में गुस्सा और आक्रोश है। स्थानीय नागरिक हिमांशु डोंगरे ने सोशल मीडिया पर लिखा—
“यह घटना मेरे घर के सामने की है। बच्ची की जान राहगीरों और दुकानदारों की सतर्कता से बची। प्रशासन को तत्काल आवारा कुत्तों का टीकाकरण और नियंत्रण की कार्रवाई करनी चाहिए। लगातार बढ़ती घटनाओं पर अब सख्त कदम उठाना जरूरी है।”

खरगोन में बढ़ती डॉग बाइट घटनाएं

खरगोन जिले में आवारा कुत्तों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीते दिनों शहरी क्षेत्र में दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें एक बच्ची की मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए। लगातार हो रही इन घटनाओं ने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment