उज्जैन में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: आगर रोड पर अवैध लकड़ी से भरा वाहन जब्त

उज्जैन में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: आगर रोड पर अवैध लकड़ी से भरा वाहन जब्त

उज्जैन में वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आगर रोड पर महुआ की लकड़ी से लदा एक आयशर लोडिंग वाहन जब्त किया। यह एक सप्ताह में दूसरी बार है जब विभाग ने इसी मार्ग से अवैध लकड़ी पकड़ी है।

वन मंडल अधिकारी अनुराग तिवारी के निर्देश पर बनी विशेष टीम—जिसमें एसडीओ विक्रमसिंह सोलंकी, वन परिक्षेत्र अधिकारी जीवनसिंह पोलाया, डिप्टी रेंजर रजनी चौहान और डिप्टी रेंजर अनिल सैन शामिल थे—ने मंगलवार दोपहर घेराबंदी कर वाहन (एमपी 13 जीबी-6417) को पकड़ा।

वाहन में महुआ की लकड़ी भरी हुई थी, जिसे ड्राइवर बाबू पिता भीमा (35) आरा मशीन पर कटाई के लिए ले जा रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह घट्टिया के कलेसर गांव से लकड़ी लेकर आ रहा था। वन विभाग टीम इस दावे की जांच कर रही है।

ड्राइवर के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। विभाग ने साफ किया है कि लकड़ी तस्करी रोकने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment