उज्जैन में भाजपा नेता पर हमला: बदमाशों ने कुल्हाड़ी और लाठियों से पीटा

उज्जैन में भाजपा नेता पर हमला: बदमाशों ने कुल्हाड़ी और लाठियों से पीटा

उज्जैन | उज्जैन जिले के घट्टिया क्षेत्र में शुक्रवार शाम भाजपा नेता और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वर सिंह कराड़ा पर बदमाशों ने बीच सड़क पर जानलेवा हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खजुरिया गांव से गुजरते समय एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी को रॉन्ग साइड से टक्कर मारी। इसके बाद जैसे ही वे नीचे उतरे, बदमाशों ने उन पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के बाद ईश्वर सिंह कराड़ा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस जांच शुरू

सूचना मिलने पर घट्टिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में हमले के पीछे जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी तक हमलावरों की पहचान उजागर नहीं की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment