उज्जैन में कांग्रेस का प्रदर्शन — विधायक के बेटे की गिरफ्तारी और प्रशासक के इस्तीफे की मांग

महाकाल मंदिर पर सियासी बवाल:

उज्जैन में कांग्रेस का प्रदर्शन — विधायक के बेटे की गिरफ्तारी और प्रशासक के इस्तीफे की मांग

उज्जैन, मध्यप्रदेश | 23 जुलाई 2025
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में हुए विवाद ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मंदिर प्रशासक कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उनकी प्रमुख मांग है कि इंदौर-3 से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला को गिरफ्तार किया जाए और मंदिर प्रशासक तत्काल इस्तीफा दें।

📌 क्या है मामला?

श्रावण मास के दूसरे सोमवार की सुबह आयोजित भस्म आरती के दौरान कथित रूप से विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे रुद्राक्ष ने मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश किया। यह वह स्थान है जहां आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध रहता है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस कृत्य से न केवल मंदिर की मर्यादा भंग हुई है, बल्कि नियमों की भी खुलेआम अवहेलना की गई है।

🎙️ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तीखी प्रतिक्रिया:

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने तीखे तेवर दिखाए। एक महिला कार्यकर्ता ने कहा —

“क्या महाकाल मंदिर बीजेपी के बाप की जागीर बन गया है? मंत्री, विधायक और उनके बेटे गर्भगृह में जा सकते हैं, लेकिन आम जनता के लिए तो नियमों की दीवार खड़ी है।”

अन्य कार्यकर्ताओं का आरोप है कि “मंदिर प्रशासन का यह पक्षपातपूर्ण रवैया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाया कि किसके आदेश से विधायक और उनके पुत्र को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दी गई।

📢 प्रमुख मांगें:

  1. रुद्राक्ष शुक्ला की गिरफ्तारी और जेल भेजने की कार्रवाई

  2. मंदिर प्रशासक का तत्काल इस्तीफा

  3. गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति किसने दी — इस पर स्पष्टीकरण

🛑 प्रशासन की चुप्पी:

फिलहाल, महाकाल मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment