उज्जैन-नागदा रोड टोल प्लाज़ा पर ड्राइवर का हंगामा — मारपीट, वीआईपी रौब और जांच

उज्जैन-नागदा रोड टोल प्लाज़ा पर ड्राइवर का हंगामा — मारपीट, वीआईपी रौब और जांच

उज्जैन। उज्जैन-नागदा रोड पर स्थित टोल प्लाजा पर रविवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब एक कार ड्राइवर ने टोल टैक्स देने से इनकार कर दिया और वीआईपी रौब दिखाते हुए टोलकर्मियों से झूमाझटकी शुरू कर दी। मामला हिमांशु चौधरी नामक व्यक्ति के नाम पर टोल छूट को लेकर बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने टोल बूथ पर पहुंचते ही कहा कि उसकी गाड़ी “हिमांशु चौधरी” के नाम से चल रही है और उसे टोल फ्री में निकलने दिया जाए। जब कर्मचारियों ने वैध दस्तावेज मांगे और प्रक्रिया के तहत टोल राशि की मांग की तो विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते बात बहस से हाथापाई तक पहुंच गई।

टोल प्लाजा प्रबंधन द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की और टोल परिसर में लगे CCTV फुटेज भी जांचे जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक के पास ऐसा कोई वैध कागज नहीं था, जिससे छूट की पुष्टि हो सके।

पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने टोल प्रबंधन की रिपोर्ट पर संबंधित चालक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, “हिमांशु चौधरी” नाम को लेकर भी अब जांच शुरू हो गई है कि आखिर किस प्रभावशाली व्यक्ति के नाम पर यह छूट मांगी गई थी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment