इंदौर में हिंदू नेता को गर्दन काटने की धमकी आरोपी सूफियान अंसारी पूरा परिवार छोड़कर फरार, पुलिस ने दी कई जगह दबिश

इंदौर में हिंदू नेता को गर्दन काटने की धमकी

आरोपी सूफियान अंसारी पूरा परिवार छोड़कर फरार, पुलिस ने दी कई जगह दबिश

इंदौर | 10 जुलाई 2025
इंदौर में धार्मिक आयोजन के दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया को सोशल मीडिया पर गर्दन काटने की धमकी दी गई है। मामले में आरोपी की पहचान सूफियान अंसारी, निवासी खजराना के रूप में हुई है, जो फिलहाल परिवार समेत फरार है।

महाआरती के दौरान बिगाड़ने की कोशिश

यह धमकी उस समय सामने आई जब मंगलवार को हिंदू जागरण मंच और धोबी घाट रक्षा समिति द्वारा एक महाआरती का आयोजन किया गया था। महाआरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। उसी दौरान मंच के संयोजक को धमकी भरा इंस्टाग्राम मैसेज प्राप्त हुआ।

जूनी इंदौर थाने में एफआईआर

मंच के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जूनी इंदौर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल सोशल मीडिया टेक्निकल टीम को जांच में लगाया। जांच में पाया गया कि यह धमकी खजराना निवासी सूफियान अंसारी की इंस्टाग्राम आईडी से भेजी गई थी।

आरोपी परिवार समेत फरार, महिलाओं ने भी छोड़ा घर

बुधवार सुबह जब पुलिस ने खजराना में सूफियान अंसारी के घर दबिश दी, तो वहां कोई नहीं मिला। परिवार की महिलाएं भी घर छोड़कर जा चुकी थीं।
एसीपी विजय चौधरी ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।


📌 प्रमुख बिंदु:

  • सोशल मीडिया पर धार्मिक नेता को गर्दन काटने की धमकी

  • आरोपी सूफियान अंसारी की पहचान हुई

  • जूनी इंदौर थाने में मामला दर्ज

  • आरोपी परिवार समेत फरार

  • पुलिस ने कई स्थानों पर दी दबिश


📢 पुलिस का बयान:
“कानून से बड़ा कोई नहीं। सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर भय फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

📲 #IndoreNews #SocialMediaThreat #HinduLeaderThreat #JuniIndorePolice

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment