इंदौर में सोशल मीडिया स्टंट पर कार्रवाई: पेट्रोल डलवाने के लिए 10 रुपए में किराए पर हेलमेट देने वाला युवक थाने पहुंचा
इंदौर | शहर में प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के बाद अब पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। इस सख्ती का कुछ लोग जहां पालन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे सोशल मीडिया स्टंट का जरिया बना रहे हैं। ऐसा ही मामला रविवार को इंदौर में सामने आया, जहां एक सोशल मीडिया ब्लॉगर ने लोगों को 10 रुपए में हेलमेट किराए पर देना शुरू कर दिया।
हेलमेट फॉर रेंट का पोस्टर लेकर पेट्रोल पंप पहुंचा युवक
सोशल मीडिया पर एक्टिव रोहित मोदी नामक युवक रणजीत हनुमान मंदिर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के बाहर ‘Helmet for Rent @ ₹10’ का पोस्टर लेकर खड़ा हो गया। कई लोगों ने उससे किराए पर हेलमेट लिए और अपने वाहनों में पेट्रोल डलवाया। इस दौरान उसने इसका वीडियो भी बनाया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, जिससे व्यूज और फॉलोअर्स मिल सकें।
पुलिस ने रोहित को थाने बुलाकर दी समझाइश
इस हरकत की सूचना मिलते ही द्वारकापुरी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले आई। थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि युवक को समझाइश देकर बाउंड ओवर (जमानत) की कार्रवाई की गई है। बताया गया कि रोहित ने वीडियो बनाने के उद्देश्य से यह सब किया और कुछ रुपए भी कमाए।
शहर में पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
पालदा और तेजाजी नगर क्षेत्रों में भी किराए पर हेलमेट देने की कोशिशें वीडियो के रूप में वायरल हो चुकी हैं। हालांकि, उन मामलों में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। लेकिन इस बार पुलिस ने स्टंट को गंभीरता से लिया और युवक को चेतावनी देते हुए छोड़ा।
प्रशासन की सख्ती का असर
प्रशासन द्वारा ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान शुरू करने के बाद यह साफ हो गया है कि नियम तोड़ने या उसका मजाक उड़ाने वालों पर अब कार्रवाई भी होगी। यह घटना सोशल मीडिया की सीमाओं और जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़े करती है कि लोकप्रियता की दौड़ में कुछ लोग कानून और सामाजिक संदेश को भी हल्के में लेने लगते हैं।
