इंदौर में रक्षाबंधन पर महिलाओं का बसों में मुफ्त सफर, ड्राइवर-कंडक्टर को बांधी राखी
रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार को इंदौर में महिला और बालिका यात्री एआईसीटीएसएल की सभी बसों में नि:शुल्क सफर कर रही हैं। यह व्यवस्था हर साल की तरह इस बार भी लागू की गई, जिसकी घोषणा कुछ दिन पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की थी।
त्योहार की खुशी बढ़ाने के लिए कई महिला यात्रियों ने बस चालकों और कंडक्टरों को राखी बांधी। छोटी बच्चियों से लेकर वयस्क महिलाओं ने इस परंपरा में भाग लिया, और बदले में बस चालकों ने बहनों की सुरक्षा का वादा किया।
📌 मुख्य बातें:
-
सभी एआईसीटीएसएल बसों में महिला यात्रियों से कोई किराया नहीं लिया गया।
-
राखी बांधने के इस अनोखे gesture से बस स्टाफ और यात्री दोनों उत्साहित रहे।
-
फ्री सफर की वजह से महिलाओं में भी उत्साह और खुशी का माहौल रहा।
यह पहल न केवल त्योहार को सामाजिक रंग देती है, बल्कि महिला यात्री सुरक्षा और सम्मान के संदेश को भी मजबूत करती है।
