इंदौर में बारिश से पहले नगर निगम की सख्त कार्रवाई: दो जर्जर मकान ढहाए
इंदौर | 29 जुलाई 2025
बारिश के मौसम में जान-माल के खतरे को देखते हुए नगर निगम इंदौर ने मंगलवार को शहर के दो क्षेत्रों—जेल रोड और सदर बाजार—में जर्जर मकानों को तोड़ने की बड़ी कार्रवाई की।
नगर निगम की रिमूवल टीम सुबह पोकलेन और जेसीबी मशीन के साथ संबंधित स्थानों पर पहुँची। कार्रवाई से पहले इलाके में आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया। हेमंत चिंतामण पाठक के जर्जर मकान को सबसे पहले जेल रोड क्षेत्र में गिराया गया। इस दौरान भवन अधिकारी अश्विनी जनवदे, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे तथा पुलिस बल भी मौजूद रहा।
इसके बाद टीम सदर बाजार पहुँची, जहां एक और जर्जर भवन को जेसीबी मशीन की मदद से गिराया गया। कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई।
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशन में यह अभियान शहर के अन्य खतरनाक भवनों पर भी जारी रहेगा। निगम का कहना है कि जन सुरक्षा सर्वोपरि है, और बारिश में कमजोर मकान गंभीर हादसों का कारण बन सकते हैं।
📌 निगम ने अपील की है कि जिन नागरिकों के भवन जर्जर अवस्था में हैं, वे स्वयं मरम्मत या ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करें, अन्यथा निगम स्वतः कदम उठाएगा।
