इंदौर में कॉलेज बस हादसा: छात्रा और युवक की मौत, दो लोग गंभीर घायल
इंदौर में बुधवार शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में कॉलेज बस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा शाम करीब 4:30 बजे शहर के अंतिम चौराहे पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और उसने पहले एक बाइक, फिर दो छात्राओं, उसके बाद एक ऑटो और कार को टक्कर मारी।
मृतकों की पहचान
-
मानसी श्रीवास (16 वर्ष) – 12वीं कक्षा की छात्रा, निवासी हुकुमचंद कॉलोनी। मानसी के पिता अकाउंटेंट हैं और परिवार में उसका एक छोटा भाई है।
-
एकांश पांड्या (33 वर्ष) – सॉफ्टवेयर इंजीनियर, निवासी बड़े गणपति क्षेत्र। अपनी मां के लिए दवा लेने अस्पताल जा रहे थे। उनके परिवार में पिता, छोटा भाई और 3 साल की बेटी है।
घायल
-
एक छात्रा, जो बस की चपेट में आई, गंभीर रूप से घायल है।
-
ऑटो ड्राइवर भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस पर मेडीकेप्स यूनिवर्सिटी लिखा हुआ था और वह काफी तेज रफ्तार में थी। हादसे के बाद लोगों ने बस को मौके पर ही रोक लिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है कि बस चालक नशे में था या नहीं। इसके अलावा बस की फिटनेस और अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जाएगी।
👉 पुलिस मृतकों और घायलों के परिवारों से संपर्क कर रही है और मामले की जांच जारी है।
