इंदौर: कुंड में डूबा युवक, लोग बनाते रहे वीडियो — 3 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
— मोबाइल में रिकॉर्ड होती रही मौत, मदद करने वाला कोई नहीं मिला
इंदौर के पास सिमरोल इलाके में रविवार को हुई एक हृदय विदारक घटना ने समाज को आईना दिखा दिया। खजराना निवासी 26 वर्षीय मोहसिन खान की कुंड में डूबकर मौत हो गई, लेकिन सबसे दुखद पहलू यह रहा कि वहां मौजूद लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे।
दोस्तों के साथ पहुंचा था नहाने, नहीं आती थी तैराकी
मोहसिन अपने चार दोस्तों — अनवर खान, वाहिद खान, हबीब और एक अन्य के साथ सिमरोल स्थित रोशिया बाबा दरगाह के पास बने कुंड में घूमने आया था। गर्मी से राहत पाने के लिए वह पानी में उतरा, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था। बावजूद इसके, वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
मदद के बजाय मोबाइल कैमरे चले
जब मोहसिन पानी में छटपटा रहा था, उस वक्त कुंड किनारे मौजूद कुछ युवक वीडियो बना रहे थे। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश जरूर की, लेकिन मदद करने के लिए एक भी हाथ तुरंत नहीं बढ़ा। समय पर मदद न मिलने से मोहसिन की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने चेताया था, फिर भी नहीं माना
स्थानीय ग्रामीणों ने पहले ही मोहसिन और उसके दोस्तों को चेताया था कि गहरे पानी में जाना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने साफ कहा था कि कई बार हादसे हो चुके हैं। मगर दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में मशगूल मोहसिन ने चेतावनी को अनसुना कर दिया।
घर से निकला था काम पर जाने के लिए
मोहसिन के भाई इमरान ने बताया कि वह सुबह घर से यह कहकर निकला था कि वह स्क्रैप के काम पर जा रहा है। लेकिन बाद में परिवार को पता चला कि वह दोस्तों के साथ घूमने चला गया था। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
तीन बेटियों का पिता, एक बेटी सिर्फ 2 साल की
मोहसिन अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गया है। सबसे बड़ी बेटी 9 साल की, दूसरी 7 साल की और सबसे छोटी बेटी मात्र 2 साल की है। पिता की मौत की खबर मिलते ही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मोहसिन के पिता पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
समाज को सवाल करता यह मंजर
यह हादसा सिर्फ एक व्यक्ति की मौत नहीं, बल्कि उस संवेदनहीनता की मौत है जो समाज में बढ़ती जा रही है। क्या आज वीडियो बनाना इंसानियत से ऊपर हो गया है? क्या हम इतने ठंडे हो चुके हैं कि किसी की जान जाते देखना मनोरंजन लगने लगा है?
#IndoreNews #SimrolIncident #HumanityLost #MohsinDeath #ViralVideoTragedy #DigitalInsensitivity #EmotionalNews
