April 30, 2024

उज्जैन। झारखंड से बेटी के साथ महाकाल दर्शन करने आई वृद्धा की शुकवार-शनिवार रात 1 बजे सांसे थम गई। बेटी मंदिर की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। शनिवार को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया गया।महाकाल थाना एसआई जितेन्द्र झाला ने बताया कि झारखंड के रांची से निर्मला केसरी 60 वर्ष शुक्रवार शाम बेटी के साथ महाकाल दर्शन के लिये उज्जैन पहुंची थी। उन्होने भस्मारती की बुकिंग भी कराई थी। रात 12.30 दोनों मंदिर पहुंची थी। उन्हे रात में ही भस्मारती की कतार में लगना था। लेकिन अचानक निर्मला केसरी गश खाकर गिर पड़ी। बेटी ने उन्हे उठाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं उठी। मंदिर समिति की मदद से उन्हे एम्बुलेंस से रात डेढ़ बजे के लगभग जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने आईसीयू वार्ड में भर्ती करने को कहा एम्बुलेंस आईसीयू तक पहुंची, जहां चैकअप शुरू किया गया, लेकिन सांसे थम चुकी थी। बेटी डॉक्टरों को चैकअप करते देख बदहवास होने लगी थी, नर्सिंग स्टॉफ ने उसे संभाला और धैर्य दिलाया। महाकाल मंदिर एम्बुलेंस चालक ने बेटी से मोबाइल लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया। शनिवार दोपहर परिजन उज्जैन पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। जिसे रांची ले जाया गया है।