April 30, 2024

उज्जैन। बीच मार्गो पर वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को हरिफाटक क्षेत्र में बीच मार्ग पर बस क्रमांक एमएच 43 एच 4203 खड़ी चालक द्वारा सवारी बैठाई जा रही थी। जिससे यातायात बाधित हो रहा था। पुलिस ने बस मालिक जाहिद पिता अब्दुल अजीज निवासी नानाखेड़ा के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट में चालानी कार्रवाई करते हुए हिदायत दी कि अब नियमों का उल्लंघन किया गया तो बस जप्त की जाएगी। दूसरी कार्रवाई मालीपुरा में रॉग साईट एक्टिवा क्रमांक एमपी 13 झेड एच 2471 खड़ी होने पर चालक राजेश सोनगरा जवाहर मार्ग से जुर्माना वसूला गया। बेगमबाग क्षेत्र में आटो क्रमांक एमपी 13 आर 1485 और एमपी 13 आर 1222 रॉग साईड बीच मार्ग पर खड़े थे। पुलिस द्वारा चालक तनवीर निवासी बेगमबाग और मकफूर निवासी गांधीनगर के खिलाफ यातायात बाधित करने पर चालानी कार्रवाई की। शुक्रवार रात भी यातायात पुलिस द्वारा तीन वाहन चालको के खिलाफ बीच मार्ग में अपने वाहनों को पार्क करने पर मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माना वूसला था।