April 29, 2024

मुंबई। बॉलीवुड में अपराधियों पर फिल्में बनती रही हैं। 2016 में डाकू वीरप्पन पर भी एक फिल्म बनी थी और फिल्म का नाम भी वीरप्पन ही रखा गया था। इस कहानी में उनकी जिंदगी से जुड़े पहलुओं को दिखाया गया था। वहीं अब वीरप्पन एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाला है। डाकू की लाइफ पर अब द हंट फार वीरप्पन डॉक्यूमेंट्री सीरीज आ रही है। इस सीरीज को लेकर मेकर्स का दावा है कि वह वीरप्पन की लाइफ के कुछ अनदेखे और अनसुने किस्से सभी के सामने पेश करेंगे। मेकर्स ने बीते दिन इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और 4 अगस्त से ये नेटफ्लिक्स पर देखी जाएगी। मेकर्स ने इस डॉक्यूमेंट्री को वीरप्पन के करीबी लोगों के हवाले से बनाया है। उन्होंने लोगों से बात की है और ज्यादा से ज्यादा उनके बारे में जानने की कोशिश करते हुए सीरीज बनाई है। इसे सेल्वामणि सेल्वाराज ने डायरेक्ट किया है। वहीं अपूर्व बख्शी इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं। बतौर डायरेक्टर सेल्वामणि का ये पहला प्रोजेक्ट है।