April 29, 2024

पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज के बैंक लॉकर से ढाई करोड रुपए की ज्वेलरी व प्रॉपर्टी जप्त…..मामले में 13 आरोपियों में से 9 की हुई गिरफ्तारी…..

उज्जैन।  जेल गबन कांड की मुख्य आरोपी उषा राज के बैंक लॉकर से कुबेर के खजाने जैसा माल निकला। तलाशी के दौरान लाकर से 4 किलो सोना और 4 किलो चांदी के अलावा पांच प्लॉट सहित अन्य प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।

बैंक लॉकर में मिला 4-4 किलो सोना-चांदी…..

सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में हुए 15 करोड़ के गबन के मामले में गिरफ्तार पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस को रोजाना नई-नई जानकारियां हाथ लग रही है, जिनके सहारे पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। कल पुलिस ने सेठी नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में उषा राज के बैंक लॉकर की जांच की। इस दौरान लॉकर से 4 किलो सोना, 4 किलो चांदी, भोपाल में स्थित चार प्लॉट और एक फ्लैट के अलावा चांदी के बर्तन मिले।