नकली पिस्टल दिखाकर हफ्ता वसूली करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बड़नगर जिले में गुण्डे बदमाश एवं हप्ता वसुली करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु एवं आरोपीयों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निदेर्शानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना बडनगर के थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा 22 दिसंबर को 03 आरोपी को गिफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई।
थाना प्रभारी पाटीदार ने बताया कि 26 सितंबर को फरियादी विवेक पिता नरेन्द्र सिरसवाल उम्र 22 साल निवासी ठक्कर बाबा कालोनी बडनगर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 25 सितंबर के रात करीबन 10.15 बजे की सरस्वती स्कूल के पास बदनावर रोड पर एक मोटर साईकल पर आये तीन लडके एवं अन्य दो नाबालिक लडके निवासीगण शक्कर मील बडनगर व्दारा रास्ते मे रोक कर नकली पिस्टल दिखाकर डरा धमका कर हप्ता वसुली एवं शराब पीने के लिये पैसे की मांग की गई । इसी बीच मुखबिर की सूचना पर को प्रकरण के तीन आरोपी विष्णु पिता भुवान सिंह भुरिया जाति भील उम्र 18 साल 8 माह, भारत पिता निर्भय सिंह राठोर जाति राजपुत उम्र 19 साल, रितीक पिता मदन भूरिया जाति भील उम्र 19 साल निवासीगण शक्कर मील बडनगर को कोर्ट चौराहा बडनगर से गिरफतार किया गया एवं आरोपी भारत से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एमपी 13 जेडएफ 0287 जप्त की गई। आरोपियों को न्यायालय बडनगर पेश किया गया । प्रकरण के अन्य दो बाल अपचारी फरार है जिनकी तलाश जारी है जिनसे नकली पिस्टल भी जप्त किया जाना है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार, सउनि सुनिल देवके,सउनि राजेन्द्र सिंह हाडा, प्रआर. हेमराज सिंह , आरक्षक सुर्यकुमार ,आर नारायण सरा ,सै धर्मेन्द्र डाबी, अमर सिंह , गोवर्धन डाबी की सराहनीय भुमिका रही ।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment