ट्रम्प बोले-एपस्टीन सेक्स फाइल्स से बेगुनाहों की इमेज खराब होगी:मेरी भी कुछ फोटोज,

वॉशिंगटन डीसी।ट्रम्प और एपस्टीन एक वक्त जिगरी दोस्त थे। हालांकि ट्रम्प ने 2019 में दावा किया था कि उन्होंने 15 साल पहले एपस्टीन से दोस्ती खत्म कर ली थी।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि एपस्टीन सेक्स फाइल्स के सार्वजनिक होने से कई बेगुनाहों की इमेज खराब हो सकती है। कई ऐसे लोग थे जिनका जेफ्री एप्सटीन के अपराधों से कोई लेना-देना नहीं था, वे बस कभी उससे मिले भर थे।

ट्रम्प ने सोमवार को फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि एप्सटीन को लेकर हो रहा हंगामा असल में रिपब्लिकन पार्टी की कामयाबियों से ध्यान हटाने की कोशिश है।ट्रम्प ने कहा कि उनकी भी एप्सटीन के साथ कुछ फोटो हैं, क्योंकि उस समय कई लोग उससे मिलते-जुलते थे। इस पूरे मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।जब उनसे पूछा गया कि इन फाइलों में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तस्वीरें सामने आने पर उनका क्या रिस्पांस है। इस पर ट्रम्प ने कहा- मुझे बिल क्लिंटन पसंद हैं, मेरे उनसे अच्छे रिश्ते रहे हैं। मुझे अच्छा नहीं लगा कि उनकी तस्वीरें सामने आईं।साथ फोटो आ जाना गलत रिश्तों का सबूत नहीं-ट्रम्प ने कहा कि किसी पार्टी या कार्यक्रम में एप्सटीन के साथ फोटो आ जाने से यह साबित नहीं होता कि उस इंसान का उससे कोई गलत रिश्ता था। लेकिन अब ऐसी तस्वीरों से बेगुनाह लोगों की बदनामी हो रही है।ट्रम्प के मुताबिक, कई सम्मानित लोग, जैसे बैंकर और वकील सिर्फ इसलिए निशाने पर आ रहे हैं क्योंकि वे सालों पहले किसी मौके पर उससे मिल लिए थे।उन्होंने कहा कि बहुत से लोग इस बात से नाराज हैं कि उनकी तस्वीरें ऐसे व्यक्ति के साथ सामने लाई जा रही हैं, जिससे उनका असल में कोई संबंध नहीं था। ट्रम्प ने कहा कि इससे किसी की जिंदगी भर की बनाई हुई प्रतिष्ठा खराब हो सकती है।जेफ्री एप्सटीन एक अमीर और रसूखदार फाइनेंसर था, जिस पर नाबालिक लड़कियों की तस्करी और यौन शोषण के गंभीर आरोप थे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment