ब्यावरा। विगत पाँच वर्षों से हिंदू हेल्पलाइन के जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा गौसेवा के साथ साथ जनसेवा में भी अपनी अभूतपूर्व भूमिका निभा रहे हैं हर वर्ष गरीबो को कंबल वितरण का कार्य निस्वार्थ भाव से सम्पूर्ण जिÞले में कर रहे हैं जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का आयोजन किया, इस भीषण एवं कड़कड़ाती ठंड में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करते हुए श्री शर्मा कहा कि ब्यावरा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं नगर के विभिन्न क्षेत्रों में युवा साथियों के द्वारा कंबल वितरण किया, युवा साथियों ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की, जिसमें डायल 112 एव देहात थाना पुलिस ने भी अपना सहयोग प्रदान किया सभी देशवासियों एवं जिले वासियों से अनुरोध किया कि अपने अपने क्षेत्र में जो गरीब जरूरतमंद लोग हैं उनकी सहायता में अपना सहयोग प्रदान करें एवं मानवता की मिसाल पेश करें, क्योंकि हमारे देश की आत्मा वसुदेव कुटुंबकम है, जिसके अंतर्गत संपूर्ण विश्व हमारा परिवार है, आपको यह भी बता दें कि श्री शर्मा निशुल्क एवं निस्वार्थ भाव से गौ माता की सेवा का कार्य संपूर्ण जिले में कर रहे हैं, यहां भी उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर सहयोग प्रदान किया, इस मौके पर दीवान संतोष, पायलट शिव दांगी, संजय राज श्रीवास्तव मौके पर मौजूद रहे।
हिंदू हेल्पलाइन के जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा ने गरीबों को कंबल बाँटे
