तराना। यूनिवर्सल एकेडमी के छात्रों का राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।यह आयोजित 2 जनवरी से 7 जनवरी तक दिल्ली में स्कूल गेम फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित होगा।राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए खेल शिक्षक रंजीत चौहान के मार्गदर्शन में छात्रों ने कड़ी मेहनत के बाद यहां सफलता हासिल की और खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास और रणनीति के जरिए तैयार किया।यूनिवर्सल एकेडमी के खिलाड़ी आशीष राजोरिया को अंडर-19 का, कैप्टन बनाया गया वही अंशुल पटेल.विवेक माल्या भी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे एवं शिक्षा विकास संस्था द्वारा खिलाड़ियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देकर बच्चों को नेशनल गेम तक पहुंचा खेल के आयोजन कर प्रतिभाओं की खोज की जा रही है एवं उन्हें निरंतर मार्गदर्शन कर आगे बढ़ाया जा रहा है। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के निर्देशक अशोक चावडा ने कहा है कि खेल और शिक्षा का संतुलन विद्यार्थियों सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है और ऊंचे लक्ष्य रखें यहां तो आपकी सफलता की शुरूआत है। हर्ष व्यक्त किया है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एमके एलेक्स ने खेल शिक्षक रंजीत चौहान एवं शिपेश यादव और विद्यालय के कोआॅर्डिनेटर राजेश पाटीदार, सचिन पटवा ने हर्ष व्यक्त किया है।
तीन बच्चों का राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए चयन
