राजगढ़-ब्यावरा। राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेलापानी निवासी 60 वर्षीय फरियादिया गंगाबाई पति बेनी प्रसाद कारपेंटर सुतार ने रिपोर्ट दर्ज कराई की फरियादिया के देवर ओमप्रकाश और पति बेनीप्रसाद के नाम पर पुश्तैनी जमीन का बटवारा हुआ बंटवारे के दौरान ओमप्रकाश के पास ज्यादा जमीन चली गई। बंटवारे में पहला खत ओमप्रकाश का पड़ता है उसके बाद दूसरा खेत फरियादिया का और फिर तीसरा खेत ओमप्रकाश का पड़ता है।
फरियादिया को अपने खेत पर जाने के लिए ओमप्रकाश के खेत में से होकर जाना पड़ता है तथा ओमप्रकाश का परिवार भी फरियादिया के खेत में से होकर अपने खेत पर जाते हैं ओमप्रकाश बाहर नौकरी करता है फरियादिया गंगाबाई सुबह करीब 10:30 बजे घर से खेत पर काम कर रहे लड़के जगदीश और बहु बबली को रोटी देने जा रही थी तभी ओमप्रकाश के खेत की मेड के पास पहुंचते ही ओमप्रकाश का लड़का सुमित मिला और गंदी-गंदी गालियां देकर बोला कि यहां से मत निकालना तब फरियादिया ने कहा कि निकलने के लिए और कोई दूसरा रास्ता नहीं है तुम लोग भी तो हमारे खेत में से निकल कर अपने खेत पर जाते हो तभी सुमित ने फरियादिया को पकड़ कर नीचे पटक दिया और लात की मारने लगा इतने में फरियादिया का लड़का जगदीश और बहु बबली दौड़कर आए तो सुमित और उसकी मां ज्योतिबाई दोनों ने डंडा व दराते से जगदीश व बबली के साथ मारपीट करने लगे। जिससे बबली के सिर में और जगदीश के हाथ व सिर में गंभीर चोट आई वही फरियादिया के सिर और कान के पास चोट आई जिससे खून निकलने लगा।
आरोपी कई मा सीताबाई ने आकर फरियादिया व उसके बेटे और बहू से अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि इनको जमीन में से मत निकलने दो। आरोपी सुमित, ज्योति, सीताबाई ने कहा कि आइंदा हमारी जमीन में से निकले तो जान से खतम कर देंगे। करनवास पुलिस ने जगदीश और बबली को ज्यादा चोट होने के कारण इलाज हेतु सिविल अस्पताल ब्यावरा भिजवा दिया जहाँ से जिला अस्पताल राजगढ़ रेफर किया। करनवास पुलिस ने आरोपी सुमित, ज्योति, सीताबाई के खिलाफ अपराध क्रमांक 178 धारा 296, 115 (2), 351(3), 3/5 बीएनएस का पंजीबद कर जांच शुरू कर दी। फरियादिया ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी मगर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया।
सेलापानी में जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक ही परिवार के बीच हुआ खूनी संघर्ष
