बड़नगर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर के बड़नगर नगर में प्रथम आगमन पर शनिवार को श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज द्वारा भव्य स्वागत, सम्मान किया गया। श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ट्रस्ट ट्रस्ट अध्यक्ष केशव गहलोत एवं श्री द्वारकाधीश नवयुवक मंडल अध्यक्ष गौरव चौहान ने साफा बांधकर प्रदेश अध्यक्ष टेलर का स्वागत किया।इस अवसर पर टेलर ने कहा कि समाज का व्यक्ति किसी भी दायित्व पर रहे राष्ट्र प्रथम की भावना से अपने दायित्व का निर्वहन करता आया है और करता रहेगा । स्वागत सम्मान के पश्चात आभार ट्रस्ट सचिव हेमन्त परमार द्वारा माना गया। जानकरी सुनील चौहान द्वारा दी गई ।
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत सम्मान
