सुशासन सप्ताह अभियान के तहत शिविर आयोजित

सुसनेर। शासन के निदेर्शानुसार सुसनेर में सुशासन सप्ताह अभियान 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सोमवार को श्रीराम मंदिर धर्मशाला में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजन की समस्याएं सुनी गईं तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर के दौरान नागरिकों से आवेदन प्राप्त कर उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रतीक भूतड़ा सहित अन्य छात्र-छात्राएं एवं स्थानीयजन उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपनी समस्याएं सुनाई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment