नागेश्वरधाम कॉलोनी के मकान में आगजनी से लाखों का नुकसान

बड़नगर। नागेश्वर कालोनी निवासी गौरव पिता शिखरचन्द्र जैन उम्र 33 साल के घर में मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से घर का मंदिर, मंदिर मे रखे नकदी रुपये, वाशिग मशीन तथा घर का पीवीसी जल गए। जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ। आग पर आसपास के रहवासियों की मदद से काबू पाया गया।
गौरव जैन ने बताया कि सुबह करीबन 10.00 बजे मै मेरी पत्नी वंदना भगवती माता मंदिर बडनगर पर पूजा करने गये थे तथा घर पर कोई नही था। थोडी देर बाद हम घर आये तो देखा कि मेरे घर के अंदर से धुंआ निकल रहा था फिर मैने अपने घर का दरवाजा खोलकर देखा तो मेरे घर की दुसरी मंजिल पर अज्ञात कारण से आग लग गई तथा आग लगने से मेरे घर का मंदिर, मंदिर मे रखे नकदी रुपये, वाशिग मशीन तथा घर का पीवीसी जल गए। जिससे मुझे लाखों रुपए नुकसान हो गया है।
नगर पालिका का फायर फाइटर बंद
गौरव जैन ने बताया कि मकान नगर पालिका से कुछ ही दूरी पर है। आग लगने की जानकारी नगर पालिका को दी लेकिन उनका फायर फाइटर बंद था। समय रहते हैं फायर ब्रिगेड से आग बुझ जाती तो ज्यादा नुकसान नहीं होता। आसपास के रहवासी एवं मित्रगण आग नहीं भूझाते तो आग भयावह रूप ले लेती।
सोशल मीडिया पर नगर पालिका के विरुद्ध आमजन का दिखा आक्रोश
आग लगने की जानकारी नगर में फैली और आमजन को पता चला कि मौके पर नगर पालिका का फायर ब्रिगेड बंद था तो सोशल मीडिया पर दर्जनों पोस्ट नगर पालिका के विरुद्ध डल गई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment