इंगोरिया। चौपाटी पर श्री राम हनुमान एवं शिवजी के मंदिर का नव निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्हेल रोड पर बन रहे इस मंदिर की पुरानी इमारत तोड़ कर इस स्थान पर नवीन मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। इस भव्य मंदिर निर्माण पर लगने वाली पूरी राशि सिर्फ एक ही व्यक्ति द्वारा वहन की जा रही है। ये भामाशाह पेशे से किसान हैं। समीप के गांव बलेडी में रहते हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि 60 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए भी अगर मंदिर निर्माण की लागत आई तो पूरा पैसा लगाऊंगा। मंदिर निर्माण का मेरा सपना पूरा होने के बाद ही अखबार में नाम छपवाऊंगा। मंदिर का शिलान्याश और भूमि पूजनहोने के साथ ही दत्त पूर्णिमा के दिन 4 दिसंबर को निर्माण कार्य की शुरूआत की गई। 30 बाय 35 फीट के मंदिर में हर कॉलम में 16 एम एम के 6_ 6 सरिया लगे हैं मकर संक्रांति पर मंदिर की छत डाल दी जाएगी। फिर शिखर बनाने का काम चलेगा। 3 शिखर निर्माण में थोड़ा समय लगेगा फिर भी वैशाख माह में विशेष साज सज्जा के साथ भव्य मंदिर बन कर तैयार होने की पूरी संभावना है। मंदिर का छत हाईट तक काम पूरा हो गया है। मंदिर के मध्य में श्री राम _ जानकी दाहिने श्री हनुमान जी और बांए शिखर के नीचे भगवान शिव विराजित होंगे।
संबंधित समाचार
-
मैहर से पकड़ा गया मंदसौर टैक्स फ्रॉड का मास्टरमाइंड:टैक्स अकाउंट हाईजैक कर 7 साल में लाखों की हेराफेरी
मंदसौर। कोतवाली थाना पुलिस ने टैक्स धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में शुक्रवार को मैहर जिले... -
मेडिकल कॉलेज में अटेंडरों का हंगामा, हाथापाई तक बात पहुंची: देख लेने धमकाया
रतलाम।रतलाम के शासकीय डॉ. लक्ष्मीनारायण मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात मरीज के साथ आए अटेंडरों द्वारा... -
121 जोड़ों के विवाह में शामिल होंगे नड्डा:बोले-बंगाल में बंगाली असुरक्षित, बदलाव की आवश्यकता;
जबलपुर। जबलपुर की धरती से बंगाल को संदेश देना होगा कि बंगाल में भी बदलाव की...