वर्ल्ड कप खेलने पर बैटिंग कोच बोले- अच्छा खेल रहे फिर यह सवाल क्यों
ब्रह्मास्त्र रांची
रांची में खेले गए पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में विराट कोहली ने 135 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद कोहली ने साफ कहा कि अब उनका पूरा ध्यान सिर्फ वनडे क्रिकेट पर है।
वे पहले ही टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हाल की टेस्ट सीरीज में भारत की 0-2 से हार के बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी के कयास लग रहे थे, लेकिन रांची में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कोहली ने इन चचार्ओं को खत्म कर दिया।
कोहली को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। उनके बयान के बाद जब उनके वर्ल्ड कप खेलने को लेकर सवाल पूछे गए, तो टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा- जब वे इतनी अच्छी फॉर्म में हैं, तो ऐसे सवाल उठाने की जरूरत ही क्या है?
मैं मानसिक रूप से मजबूत- कोहली मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि उनकी तैयारी पूरी तरह मानसिक होती है। उन्होंने बताया कि जब तक शरीर की स्थिति ठीक रहती है और वे मानसिक रूप से शार्प महसूस करते हैं, तब तक उन्हें खुद पर भरोसा रहता है। कोहली ने कहा कि वे मैच से पहले एक दिन का ब्रेक लेते हैं, क्योंकि अब 37 साल की उम्र में रिकवरी के लिए समय की भी जरूरत होती है।
उन्होंने कहा- मुझे पता है कब आराम करना है और कब खेलना है। वे 300 से ज्यादा वनडे खेल चुके हैं। कोहली के मुताबिक, अगर आप गेम के टच में हैं और नेट्स पर एक-दो घंटे बल्लेबाजी कर पा रहे हैं, तो आप जानते हैं कि आप सही स्थिति में हैं।
‘अपने खेल का लुत्फ लेना चाहता था’ कोहली ने अपनी पारी पर कहा- 20-25 ओवर तक पिच अच्छी थी, उसके बाद धीमी हो गई। मैं बस गेंद के मुताबिक खेलना चाहता था और अपने खेल का लुत्फ लेना चाहता था।
खबर में आगे बढ़ने पहले पोल में भाग लें- विराट के भविष्य पर सवाल की जरूरत नहीं- बैटिंग कोच टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा- विराट कोहली की फिटनेस और फॉर्म देखकर उनके भविष्य पर सवाल उठाने का कोई कारण नहीं है।
वर्ल्ड कप 2027 में कोहली के खेलने को लेकर जब सवाल पूछा गया, तो कोटक ने कहा, मुझे समझ नहीं आता कि इस पर चर्चा की जरूरत क्यों है। वे बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें उनके भविष्य पर बात करने की जरूरत है। वे जिस तरह खेल रहे हैं और जिस तरह अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं, उसमें किसी भी तरह का सवाल उठ ही नहीं सकता।
कोटक ने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट भविष्य की बहस में नहीं उलझ रहा और फिलहाल वर्तमान पर फोकस है। उनके मुताबिक रोहित और विराट दोनों टीम के अहम खिलाड़ी हैं और मैदान पर अनुभव साझा कर युवा खिलाड़ियों को लगातार गाइड कर रहे हैं।
ल्ल बीसीसीआई अध्यक्ष ने भी विराट-रोहित की तारीफ की- बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारत की 17 रन की रोमांचक जीत की सराहना की। उन्होंने विराट कोहली की पारी के साथ रोहित शर्मा, केएल राहुल और कुलदीप यादव के प्रदर्शन की भी तारीफ की।
ल्ल मन्हास ने एक्स पर लिखा कि विराट की शानदार बल्लेबाजी और रोहित-राहुल का मजबूत सहयोग टीम को अच्छी स्थिति में ले गया। कुलदीप और हर्षित राणा के महत्वपूर्ण योगदान से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
ल्ल भारत सीरीज में 1-0 से आगे- भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। विराट कोहली की 135 रन की शतकीय पारी के बाद तेज गेंदबाज कुलदीप यादव के चार और हर्षित राणा के तीन विकेट ने भारत की जीत पक्की कर दी।
ल्ल कोहली ने 120 गेंद में 11 चौके और 7 छक्के लगाए। रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूत शुरूआत दी। खरउअ स्टेडियम की बल्लेबाजी-फ्रेंडली पिच पर भारत ने 8 विकेट पर 349 रन बनाए।
ल्ल कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंद में 60 रन जोड़े, जबकि रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवरों में 20 गेंद पर 32 रन बनाकर स्कोर को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।
