उज्जैन। बुधवार-गुरूवार रात 11.30 बजे के लगभग पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को हिरासत में लिया। उसके पास से एमडी ड्रग्स (मादक पदार्थ) बरामद हुई। युवक के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का प्रकरण दर्ज कर गुरूवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। युवक ने साथी से ड्रग्स लाना कबूल किया है। जिसकी तलाश में एक टीम रवाना की गई है।
नागझिरी थाना पुलिस को मुखबीर ने सूचना देकर बताया था कि मालनवासा जागृति ढाबे के पीछे काली सफेद और लाल रंग की टीशर्ट के साथ काले रंग का लोअर पहने युवक मादक पदार्थ सप्लाय करने आना वाला है। थाना प्रभारी कमल निगवाल ने टीम को रवाना किया। करीब डेढ़ घंटे तक नजरबंदी करने के बाद रात 11.30 बजे के लगभग युवक दिखाई दिया। जिसे पकड़ा गया तो उसके पास से एमडी ड्रग्स 20.50 ग्राम कीमत 2 लाख रूपये बरामद हो गई। थाने लाकर उसके खिलाफ एएसआई रामप्रसाद वेद ने मादक पदार्थ तस्करी की धारा 8/22 में प्रकरण दर्ज किया। युवक फिरोज उर्फ कद्दू पिता वाहिद खान 26 वर्ष निवासी शिवशक्तिनगर गली नम्बर 4 आगररोड का रहने वाला है। गुरूवार को एसआई पूजा सोलंकी ने उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से पूछताछ के लिये एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। बताया जा रहा है कि फिरोज ने अपने साथी आदर्श से ड्रग्स लाना कबूल किया है। जिसकी तलाश में एक टीम रवाना की गई है।
