पीएम श्री शासकीय कन्या उमा विद्यालय में वार्षिकोत्सव के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

तराना। पीएम श्री शासकीय कन्या उ मा विद्यालय में वार्षिकोत्सव के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के सह कार्यवाह रघुवीरसिंह सिसोदिया ने पुरस्कृत छात्राओं को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि गुरुजन ही शिक्षा दान के साथ साथ नई पीढ़ी में संस्कारों का बीजारोपण कर चरित्र निर्माण का महनीय कार्य करते हैं । और चरित्र निर्माण ही सशक्त राष्ट्र की नींव है ।
इतिहास के उज्ज्वल चरित्रों से प्रेरणा प्राप्त करके ही हम अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं।विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार गेहलोत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।विशिष्ट अतिथि के रूप में मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह बडाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष उमेश शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश रावल, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप बाजपेई, समाजसेवी पप्पू सेठ डोडिया, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बजरंगसिंह तोमर, नवीन हाईस्कूल के प्राचार्य बृजेश शर्मा और पत्रकार व अभिभावक पीयूष कलोसिया उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवम् दीप प्रज्जवलन के पश्चात मां सरस्वती की वंदना पर क्लासिक नृत्य की प्रस्तुति विद्यालय की छात्रा पायल मालवीय और शिवानी जायसवाल ने दी । छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देश वंदना, देशभक्ति से परिपूर्ण नृत्य एवं अनुष्का मालवीय व शिवानी जायसवाल के एकल नृत्य से आयोजन का प्रारंभ हुआ । अतिथियों का अभिनंदन छात्रा कैबिनेट की अध्यक्ष तनीषा मालवीय, सुमैया शेख, आशा बडाल,लक्ष्मी चौहान दिव्यांशी कुमावत, दीपिका राठौर और गीतांजलि मालवीय ने किया। स्वागत भाषण एवं अध्यक्षीय उद्बोधन प्राचार्य अशोक गेहलोत ने दिया। वार्षिक गतिविधियों का ब्यौरा छात्रा कैबिनेट की सचिव रोशनी चौहान और उपाध्यक्ष चेरिलीशा कलोसिया ने दिया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा वर्ष भर की विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक और खेल गतिविधियों के लिए छात्राओं को विशिष्ट पुरस्कार, विशेष पुरस्कार, श्रेष्ठ पुरस्कार और विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment