नई भवन निर्माण का एसडीएम, जपं अध्यक्ष और सीईओ ने किया निरीक्षण

सारंगपुर। सारंगपुर शहर में पुराने रेस्ट हाउस के पास निमार्णाधीन जनपद पंचायत कार्यालय भवन का बुधवार दोपहर 12 बजे सारंगपुर एसडीएम रोहित बम्हौरे ने जपं अध्यक्ष देवनारायण नागर, जपं सीईओ हेमेंद्र गोविल एवं एसडीओ कृपाल पैरवाल के साथ औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने मटेरियल उसकी गुणवत्ता में लापरवाही न हो, इसके संबंध में एसडीओ से बातचीत की है। इसके साथ ही साथ भवन के लिए कितनी जमीन अलॉट है, आसपास कितनी जमीन से बाउंड्रीवॉल बननी है, इस पर जानकारी ली है। सारंगपुर जनपद कार्यालय भवन अस्पताल रोड पर करीब वर्षो से संचालित है। भवन छोटा है और जगह के आभाव से कार्यालय की व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही थीं, जिसके बाद इस भवन की स्वीकृत हुई है। जिसका निर्माण करीब 5 करोड 25 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। निर्माण कार्य जारी है और जनवरी 2027 तक इसका निर्माण पुरा होना है। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता और समय सीमा में पूर्ण किया जाए।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment