उज्जैन। दोपहर में लापता हुई पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने रात में पति थाने पहुंचा। पुलिस ने रेलवे पटरी से मिली महिला की लाश का फोटो दिखाया। पति ने फोटो देख पत्नी के रूप में पहचान कर ली। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि पत्नी लीवर की बीमारी से परेशान चली रही थी। संभवत: इसी के चलते उसने आत्महत्या की है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को माधौपुरा रेलवे पटरियों से महिला की लाश बरामद की थी। जिसकी मौके पर पहचान नहीं होने के चलते शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया था। आसपास के थानों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी मांगी जा रही थी। इसी बीच रात में शंकरपुर का रहने वाला प्रकाश परमार थाने पहुंचा और बताया कि पत्नी ममता दोपहर से लापता है। बेटियों से बोला था कि बाजार जा रही हूं। पुलिस ने रेलवे पटरी से मिली लाश का फोटो दिखाया। प्रकाश फोटो देख बिलख उठा लाश उसकी पत्नी ममता की थी। पुलिस ने मर्ग कामय किया और शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान पति प्रकाश ने बताया कि ममता का लीवर खराब हो चुका था। 8 सालों से उसका उपचार चल रहा था। पुलिस के अनुसार मालगाड़ी के सामने कूदना सामने आया था, मामला आत्महत्या का है। पति और परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की जायेगी।
पति गुमशुदगी लिखाने पहुंचा, पुलिस ने लाश मिलना बताया
