क्या दूसरी बार शतकों की हैट्रिक लगा पाएंगे कोहली, भारत और साउथ अफ्रीका में तीसरा वनडे आज

जीतने वाली टीम सीरीज जीत लेगी

ब्रह्मास्त्र विशाखापट्टनम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम यहां पहली बार वनडे में आमने-सामने होंगी। मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 1:00 बजे होगा।
मौजूदा स्थिति में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं। टीम इंडिया को टेस्ट में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा, अब वनडे सीरीज दांव पर है। इसके अलावा, दांव पर है विराट कोहली की शतकों की हैट्रिक। वे 2018 में यह कारनामा कर चुके हैं। अब देखना यह है कि कोहली वनडे में दूसरी बार शतकों की हैट्रिक बना पाते हैं या नहीं। हालांकि, डॉ. र राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में कोहली के आंकड़े कोहली के शतक की संभावनाएं बढ़ा देते हैं।
कोहली इस मैदान पर 97.83 के औसत से बल्लेबाजी करते हैं। विराट ने यहां खेले 7 मैचों में 3 शतक लगाए हैं यानी कि हर दूसरा दूसरे मैच में शतक। कोहली ने यहां 3 शतक और 3 अर्धशतक के सहारे 585 रन बनाए हैं।

कोहली के पास दूसरी बार हैट्रिक सेंचुरी लगाने का मौका विराट कोहली ने रांची और रायपुर में शतक लगाए हैं। अगर वे आज विशाखापट्टनम में शतक लगाते हैं, तो यह दूसरा मौका होगा। जब वे लगातार तीन पारियों में शतक लगाएंगे।
इससे पहले विराट ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और पुणे में शतकीय पारियां खेली थीं। अभी तक सिर्फ बाबर आजम ने ही वनडे में दो बार शतकों की हैट्रिक लगा पाए हैं।
भारतीय टीम के पास 9वीं सीरीज जीतने का चांस- वनडे क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 60 मैच खेले गए। 28 में भारत और 31 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। इस दौरान एक मुकाबला बेनतीजा रहा। सीरीज के मामले में जरूर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक 15 वनडे सीरीज खेली गईं। 6 में साउथ अफ्रीका और 8 में भारत को जीत मिली। 2005 में एक सीरीज ड्रॉ भी रही थी। दोनों ने 2023 में आखिरी वनडे सीरीज खेली थी, जिसे भी भारत ने 2-1 से जीता था।
हमारी ताकत: कोहली ने पिछले दो मैचों में शतक लगाए भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम के टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने दोनों मुकाबलों में शतक लगाकर 237 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर कप्तान केएल राहुल हैं। उन्होंने 126 रन बनाए हैं। वहीं कुलदीप यादव 5 विकेट लेकर टीम के टॉप गेंदबाज हैं।

चुनौती : मार्को यानसन अफ्रीका के टॉप विकेट टेकर इस सीरीद में साउथ अफ्रीका के लिए मैथ्यू ब्रीट्जकी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पहले दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए। वहीं लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर मार्को यानसन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए है।
विशाखापट्टनम में चेज करना फायदेमंद- विशाखापट्टनम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। हालांकि, भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले गए पिछले (2023 में) वनडे में बल्लेबाजों का रन बनाना मुश्किल हो गया था। उस मैच में भारतीय टीम 117 रन पर आॅलआउट हो गई थी। इससे पहले भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां मैच खेला था और 350 का आंकड़ा पार किया था।
इस पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरूआत में सीम मूवमेंट मिलता है और बाद में स्पिनरों को यहां टर्न भी मिलता है। पिच पर बाउंस ज्यादा नहीं है और यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना हमेशा से अच्छा माना जाता है। इस समय ओस भी पड़ेगी तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां अब तक 10 वनडे खेले गए हैं। इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने 6 मैच जीते हैं। जबकि एक मैच टाई रहा।

मौसम बिल्कुल साफ रहेगा- विशाखापट्टनम में शनिवार का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। दोपहर में तेज धूप रहेगी। यहां का टेम्परेचर 19 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम , मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।
मैच कहां देखें? भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment