उज्जैन में तेज रफ्तार कार ने किसान को मारी टक्कर, ड्राइवर फरार
उज्जैन। शहर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उज्जैन के एक व्यस्त इलाके का है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे किसान को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरा हादसा साफ देखा जा सकता है।
घटना उस वक्त हुई जब बुजुर्ग किसान सड़क पार कर रहा था। अचानक तेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसान कुछ मीटर दूर जाकर गिरा। राहगीरों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ने हादसे के बाद गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी और बिना रुके भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं।
