मई के आखिरी सप्ताह में भी मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी: भोपाल-इंदौर समेत 47 जिलों में अलर्ट, नौतपा भी रहेगा ठंडा-गर्म
📍 भोपाल, मध्यप्रदेश
तारीख: 22 मई 2025
मई का आखिरी सप्ताह आमतौर पर तेज गर्मी और तपते सूरज के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार मौसम ने करवट ले ली है। मध्यप्रदेश में अचानक मौसम बिगड़ने लगा है और आंधी-बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 47 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों तक तेज हवाएं, गरज-चमक और बौछारें जारी रह सकती हैं।
🌩️ नौतपा में भी बदला मिजाज
22 मई से शुरू होने वाला नौतपा, जो कि सबसे गर्म नौ दिन माने जाते हैं, इस बार उल्टा असर दिखा रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस दौरान भी बादल छाए रहेंगे, तापमान में गिरावट होगी और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
⚠️ इन जिलों में अलर्ट
-
भोपाल
-
इंदौर
-
ग्वालियर
-
उज्जैन
-
जबलपुर
-
सागर
-
रीवा
-
शहडोल
-
धार
-
होशंगाबाद
(कुल 47 जिले प्रभावित)
🌬️ क्यों बदल रहा है मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम के कारण नमी युक्त हवाएं मध्यप्रदेश की ओर आ रही हैं, जिससे अचानक बादल छाने और तेज हवाओं के साथ बारिश की स्थिति बन रही है।
🧑🌾 किसानों के लिए सलाह
इस मौसम में किसानों को सलाह दी गई है कि वे
-
कटाई या खुले में रखी फसल को सुरक्षित करें
-
खेतों में जलभराव से बचने के उपाय करें
-
बिजली गिरने से सतर्क रहें
