भोपाल में मॉक ड्रिल के दौरान हुआ हादसा – एक जवान घायल

भोपाल में मॉक ड्रिल के दौरान हुआ हादसा – एक जवान घायल
भोपाल, दिनांक  — राजधानी भोपाल में आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। ड्रिल के समय जवान संतुलन खो बैठा और नीचे गिरने से घायल हो गया।

घायल जवान को तुरंत निकटतम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार जवान की स्थिति अब स्थिर है।

मुख्यमंत्री  ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर न केवल जवान का हालचाल जाना, बल्कि उसके परिजनों से मिलकर सांत्वना भी दी और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

👉 प्रशासन द्वारा हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और भविष्य में ऐसी किसी चूक से बचने हेतु सुरक्षा मानकों को और अधिक सुदृढ़ करने की बात कही गई है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment