उज्जैन। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 8 पर टिकट खिड़की कक्ष में घुसकर बदमाश ने क्लर्क याक्षित सोनकर की आंखों में मिर्ची डालकर 35 हजार रूपये लूट लिये थे। शनिवार शाम हुई वारदात के बाद बदमाश के फुटेज सामने आये थे। जीआरपी ने मामला दर्ज किया था। आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया। तीन दिन बाद भी मंगलवार शाम तक आरोपी का सुराग नहीं मिल पाया था। जीआरपी थाना प्रभारी सोहनलाल पाटीदार का कहना था कि 3 टीम बदमाश की तलाश में लगी है। क्राइम ब्रांच और देवासगेट थाना पुलिस की मदद लेकर बदमाश की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी बदमाश के फुटेज भेजे गये है। जल्द बदमाश को गिरफ्तार किया जायेगा।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूची के बाद पांच थानो पर नए प्रभारियों की नियुक्ति हुई है। महाकाल थाने का प्रभारी गगन बादल को सौंपा गया है। वहीं काफी समय से टीआई विहीन चल रहे भैरवगढ़ थाने पर रघुनाथसिंह शक्तावत को नियुक्ति किया गया है। महाकाल थाना प्रभारी रहे नरेन्द्रसिंह परिहार को महिदपुर की कमान दी गई है। पंवासा थाना प्रभारी एसआई गमरसिंह मंडलोई को बनाया गया है। घट्टिया थाना प्रभारी की जिम्मेदारी एसआई करण खोवाल को दी गई है। घट्टिया प्रभारी डीएल दसौरिया को लाइन भेजा गया है। सूची जारी होने के बाद सभी प्रभारियों ने सोमवार-मंगलवार रात अपना कार्यभार संभाल लिया था।
