दिनांक 11.05.2025 की रात्रि लगभग 00:10 बजे थाना कोतवाली उज्जैन में पदस्थ उप निरीक्षक द्वारा रात्रि गश्त के दौरान फ्रीगंज प्रियदर्शिनी चौराहा होते हुए कोतवाली सेक्टर में गश्त हेतु जाते समय, पटेल ब्रदर्स प्लायवुड दुकान के समीप तीन युवक सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक MP13EP1283 सहित बीच सड़क पर खड़े मिले। इनमें से एक युवक के हाथ में चाकू था, जिसने उपनिरीक्षक को रोककर उन्हें ड्यूटी से जाने से रोका और तीनों युवकों ने शराब के अत्यधिक नशे में झूमाझटकी प्रारंभ कर दी।
विरोध करने पर उपनिरीक्षक को धक्का मुक्की करने लगे ।
▪️सूचना मिलने पर तत्काल थाना माधव नगर की गश्त पार्टी में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 1399 देवराज एवं आरक्षक क्रमांक 633 विश्वपाल मौके पर पहुंचे, जिसे देख आरोपी मौके से भागे। ग्रांड होटल के पास स्पीड ब्रेकर पर एक्टिवा सहित गिर जाने पर तीनों युवकों को दौड़कर पकड़ा गया। पूछताछ में उनके नाम क्रमशः:
01.रोशन पिता रवि नंदेश्वर, निवासी संत बालिनाथ नगर, उज्जैन व 02.रितेश पिता दिनेश पोरवाल, निवासी वल्लभ नगर, उज्जैन 03.रवि पिता प्रभुलाल वाडिया, निवासी संत बालिनाथ नगर, उज्जैन बताया गया। घटना को राहगीरों द्वारा भी देखा गया है। पकड़े गए तीनों युवकों को गिरने के कारण हाथ-पैर में चोटें आईं हैं। तत्पश्चात माधवनगर थाने की मोबाइल टीम व चैकिंग अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीनों आरोपियो को थाने लाया गया। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है।
आरोपियो को जेल भेजा गया ।
▪️सराहनीय भूमिका:
•निरीक्षक राकेश कुमार भारती, थाना प्रभारी माधव नगर
•निरीक्षक कमल निगवाल, थाना प्रभारी नागझिरी
•उप निरीक्षक सालगराम चौहान
•उप निरीक्षक के.बी. सिंह
•सहायक उप निरीक्षक संतोष राव
•प्रधान आरक्षक 43 राजकुमार
•आरक्षक 633 विश्वपाल
•आरक्षक 1399 देवराज
•आरक्षक 1919 अविनाश
•आरक्षक 1788 गोपाल सोलंकी
