April 29, 2024

उज्जैन। पता पूछने के बहाने नागा साधु का आशीर्वाद लेने का झांसा देकर आभूषण ठगने वाले गिरोह में शामिल बदमाश को प्रोटेक्शन वारंट पर उज्जैन लाया गया है। बदमाश इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आया था। पुलिस उसके साथियों का पता लगा रही है। बदमाश ने नागझिरी और नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में ठगी की वारदात की थी।15 दिन पहले इंदौर एरोड्रम थाना पुलिस ने गुजरात के रहने वाले किशननाथ उर्फ किशोर पिता बापूलाल नाथ को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने उज्जैन में नागा साधु बनकर विक्रम विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर से सोने की एक अंगूठी और सेवानिवृत्त एसआई से 2 अंगूठी ठगने की वारदात करना भी कबूल कर लिया था। उज्जैन पुलिस को बदमाश के गिरफ्त में आने और 2 वारदातों का पता चलने पर बदमाश को पूछताछ के लिये उज्जैन लाने के प्रयास शुरू किये थे। इंदौर पुलिस उसे जेल भेज चुकी थी। सोमवार को कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट जारी होने पर नागझिरी पुलिस बदमाश को 2 दिनों की पूछताछ के लिये उज्जैन लेकर आई है। बदमाश ने अपने गिरोह के साथ कार में सवार होकर 16 दिसंबर 2023 को ग्राम शकरवासा में सेवानिवृत्त प्रोफेसर नगजीराम झाला से रास्ता पूछने के बहाने सोने की अंगूठी ठग ली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार की तलाश शुरू की थी, जो इंदौर की ओर जाना सामने आई थी, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया था। नागा साधु बनाकर बदमाशों की गैंग ने 7 मार्च 2024 को दूसरी वारदात नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे पर सेवानिवृत्त एसआई राजेन्द्र प्रसाद से पांच-पांच ग्राम की 2 सोने की अंगूठी ठग ली थी। नागझिरी थाना एसआई करण खोवाल ने बताया कि बदमाश से पूछताछ कर अंगूठी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं उसकी गैंग से जुड़े साथियों की तलाश की जा रही है। बदमाश को पूछताछ के लिये नानाखेड़ा पुलिस भी न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट जारी करायेगी।