April 30, 2024

 

इंदौर। शहर के कई क्षेत्रों में आज जलापूर्ति बाधित रही। मंगलवार दोपहर बाद मंडलेश्वर क्षेत्र में आंधी से पुराने इंटेक के ग्रिड पर पेड़ गिर पड़ा। इससे नर्मदा के पहले और दूसरे चरण के सभी पंप बंद हो गए। सूचना मिलते ही सुधार काम शुरू किया गया। इस बीच 33 केवी सिंगल फीडर लाइन के खंभे पर बिजली गिरने से इंसुलेटर खराब हो गया। इससे छोटी खजरानी क्षेत्र में दो स्थानों पर जंपर जल गए। पहले और दूसरे चरण के पंप बंद होने से शहर की 31 टंकियां नहीं भर पाईं। इसके चलते जिन क्षेत्रों में इन टंकियों से जलापूर्ति की जाती हैं उन क्षेत्रों में आज जल सप्लाई नहीं हुआ।
नर्मदा प्रोजेक्ट इंचार्ज संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात तक सुधार काम जारी था। श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4 बजे आंधी की वजह से गिरे पेड़ को हटाते हुए संधारण काम शुरू करते हुए शाम करीब 6.30 बजे पंप चालू कर दिए गए थे, लेकिन पोल पर बिजली गिरने से इंसुलेटर जल गया।