April 27, 2024

शाजापुर। गोवंश तस्करी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मक्सी नगर में गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी के मामले में लिप्त अनिल पिता बालचंद लोधी, विष्णु पिता चंदर लोधी निवासी मक्सी, साबिर पिता रजाक खान निवासी सारंगपुर, मुनव्वर पिता सत्तार खान निवासी सारंगपुर, आसीम पिता सलीम खान निवासी काला भाटा मक्सी के विरुद्ध मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिशत अधिनियम 11 घ पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि आसीम पिता सलीम फरार है जिसकी तलाश जारी है। टीआई भीमसिंह पटेल ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोग जो कि गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी में लिप्त हैं जिनके नाम सामने आ रहे हैं उन्हे पकड?े के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई है कि वे कहां से गोवंश लाते थे और परिवहन कर उन्हें वध के लिए कहां और कैसे भेजते थे। साथ ही आरोपियों को ले जाकर संबंधित स्थान की तस्दीक भी कराई गई है। इसीके साथ मामले में मक्सी नगर परिषद के साथ हाट बाजार में गोवंश की खरीदी-बिक्री और परिवहन के मामले में प्रतिबंध लगाया गया है। गोवंश परिवहन और तस्करी के मामले में पकड़े गए दो बोलेरो पिकअप वाहन को राजसात करने की कार्रवाई भी मक्सी पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है।